Posts

"कहानी"

Image
"केमिस्ट्री :रसायन विज्ञान नहीं वरन् प्रेमविज्ञान" वैसे तो आप सभी ने दोनों केमिस्ट्री के बारे में थोड़ा....... बहुत पढ़ रखा होगा। लेकिन रसायन विज्ञान वाली केमिस्ट्री को छोड़कर यदि हम बात करें ह्रदय के साथ जचने वाली केमिस्ट्री की तो वो कुछ हट के है, उसमे प्रेम, आकांक्षा, शुभारंभ, अधिगम, दर्द - खुशी आदि का समावेश होता है! (अक्सर कहा जाना वाला वाक्य "उनकी केमिस्ट्री अच्छी हैं") एक किस्सा है कक्षा 12वीं का ➡ ️में हमेशा की तरह आज भी अग्रिम रेखीय पंक्ति में ठीक उसी प्रकार बैठा था जिस प्रकार किसी यौगिक के कोनों में 180 डिग्री पर अवस्थित बंध कोण............ आज वह किसी प्रबल तत्व सी आयी और मेरे पास प्रश्न हल के बहाने बैठ गयी। कालांश में टीचर अनुपस्थित होने के कारण उसने मुझे अपने प्यार विलयन में घोलने का प्रयास किया। में ठहरा एक्वारेजिया (सभी में घुलित) सो हाथोहाथ घुल गया। रिएक्शन होती उससे पहले ही बीच में नकारात्मक उत्प्रेरक (मास्टर) आ ठहरा....... हम दोनों पुनः धनात्मक उत्प्रेरक की दुआ कर रहे थे। वास्तव में हम दोनों एक दूसरे को जैविक क्रियान्वयन(बाई बायो मॉलिक्यूल) स
Image
"एक बात समारोह के नाम" सादर जय माताजी री 🙏 आज समय मिला तो सोचा कि कुछ प्यार के प्रतीक "धाट- पारकर" पर भी लिखूँ..........! जब यह देश सुकूं से जी रहा था उन्हीं दिनों हम (धाट व पारकर) उस मुल्क में शायद अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे। वह घटना देश के लिए युद्ध का कारण थी लेकिन हमारे लिए वह एक विभाजन था। एक मुल्क से दूसरे मुल्क में प्रवेश कर विषम परिस्थितियों में हमारे पूर्वज ने किस प्रकार खुद को "मुश्किलों से न डटने वाला" साबित किया। किस प्रकार से तिनके के सहारे आशियाना बना ख़ुद को जीया। वे भी अपने आप में प्रतिभाएं थी। आज सामने होतीं तो सर्वोच्च सूची में उनको नवाजा जाता। ख़ैर जो हुआ अच्छा हुआ, ये हमारी मेहनत थी। उन विकट अवस्था से एक सामान्य तबके तक पहुंचना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। और इस जनसमूह के वजनी विचारों से आज समाज आगे बढ़ रहा है। बड़े ही हर्ष की बात है कि गत दो वर्षों की भांति इस बार भी  "तृतीय धाट पारकर सम्मान समारोह" होने जा रहा है, हमारी तरफ से शुभकामनाएं शामिल रहेंगी। समारोह कई प्रकार के होते हैं, लेकिन इस प्रकार के समारोह से बालक